मानवता हुई फिर शर्मशार बैलगाड़ी मे ले जाने पड़ रहे शव
पन्ना के शाहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे मृत्यु के बाद फिर एक लाश को ना मिल सका शव वाहन , बैलगाड़ी पर शव को ले जाने परिजन हुए मजबूर, बड़ा सवाल जीते जी है शासन की सारी योजनाएं लेकिन मरने के बाद घर तक सम्मान से शव पहुचाने नही है वाहन ।