मध्यप्रदेश कैडर के परिवीक्षाधीन आई.पी.एस. अधिकारियों द्वारा किया गया डायल-100 कन्ट्रोल रूम का भ्रमण 

 



 आज दिनाँक 02 दिसंबर 2019 को मध्यप्रदेश कैडर के 2018 बैच के परिवीक्षाधीन आई.पी.एस. अधिकारियों द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल एवं राज्य स्तरीय सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम (SCMRC) का भ्रमण किया गया ।  ये अधिकारी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भौरीं में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।  अधिकारियों द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री उपेन्द्र जैन से भेंट कर उनसे डायल-100 सेवा के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की । भ्रमणकर्ता अधिकारी श्री आदित्य मिश्रा एवं श्री अभिनव चौकसे को पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह द्वारा द्वारा डायल-100 सेवा के उद्देश्य तथा उसमें होने वाली कार्यवाही का संक्षिप्त परिचय दिया तथा सेवा की क्रियाविधि के संबंध में उनकी जिज्ञासा का समाधान किया तथा उनके प्रश्नों के उत्तर दिये । डायल-100 की टीम द्वारा अधिकारियों को कॉलटेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष आदि का भ्रमण कराया तथा उनमें होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया । उन्हें डायल-100 FRV वाहन का अवलोकन कराया गया तथा उसमें रखे जाने वाले उपकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त की । 



 भ्रमणकर्ता अधिकारियों द्वारा  राज्य स्तरीय सी.सी.टी.व्ही. कन्ट्रोल रूम (SCMRC) का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक CCTV श्रीमति नीतू ठाकुर द्वारा अधिकारियों को सीसीटीवी सर्विलेंस योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गई । 
 भ्रमण कार्यक्रम के समय पुलिस अधीक्षक CCTV श्रीमति नीतू ठाकुर , पुलिस अधीक्षक डायल-100 श्रीमति बीना सिंह, उपपुलिस अधीक्षक डायल-100 श्री धर्मवीर सिंह, उपपुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन/ट्रेनिंग) श्री शिवकुमार गुप्ता, उपपुलिस अधीक्षक (रेडियो) श्री अशोक सिंह बघेल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट