महीनो से चल रहा है ऐसा कारोबार ऐसी रायल्टी जारी कर यूपी की गिट्टी की निकासी की जाती है

Apna Lakshya News



■■■■■■■■■■■■■■■■■■■
घर मे खड़े थे ट्रक इन्ही ट्रक नम्बरो पर ईटीपी जारी होकर गिट्टी निकासी हो गई है खनिज रायल्टी को लेकर जमकर हो रहा फर्जीवाड़ा मामले को लेकर खनिज अधिकारी और कलेक्टर से हुई शिकायत
लवकुशनगर/ अनुविभाग क्षेत्र के प्रकाशबम्होरी घटहरी बदौरकला में संचालित क्रेशरों में गिट्टी निकासी को लेकर जारी रायल्टी में जमकर फर्जीवाड़ा हो रहा है इस फर्जी वाड़े की वजह साफ है क्रेशर उद्योग की बात की जाए तो बुंदेलखंड की सबसे चर्चित मंडियों में एक कबरई की सीमा लगी होना साथ ही गिट्टी रायल्टी में एमपी से तीन गुना अधिक रायल्टी होने से कुछ क्रेशर संचालक एमपी की रायल्टी से यूपी की गिट्टी बेच रहे है इसी से सम्बंधित चौकाने वाला मामला सामने आया है कि बीते 28 नवम्बर को जिन ट्रको के नम्बरो से ईटीपी जारी की गई उनमें से दो ट्रक हमीरपुर के राठ में खड़े थे साथ ही एक ट्रक गिट्टी भरने के लिए कृषणा ग्रेनाइट दिदवारा में खड़ा था इस मामले को लेकर वाहन मालिक और क्रेशर संचालक ने  जिला कलेक्टर छतरपुर एवं खनिज अधिकारी से शिकायत कर फर्जीवाड़ा करने वाली फर्म के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है जानकारी के अनुसार न्यू जयमाता दी स्टोन क्रेशर मुगलपुरा राठ जिला हमीरपुर प्रदेश की राज्य ई पोर्टल पर रजिस्टर्ड है जो कृषणा ग्रेनाइट दिदवारा के लिए कार्य करते है बीते 28 नवम्बर को भोलाराम अहिरवार रायपुरा सागर द्वारा सेंट्रल स्टोन उद्योग प्रकाश बम्होरी के गिट्टी स्टाक से ट्रक क्रमांक यूपी 91टी 48 20 यूपी 91टी 5737 यूपी टी 5739 के  नाम पर 48- 48 घन मीटर गिट्टी के ईटीपी क्रमांक 1905855285-1905855171-1905855131 जारी की गई है जबकि जिस समय उक्त वाहनो के नम्बरो ईटीपी जारी की गई उनमें दो वाहन राठ और एक वाहन कृषणा क्रेशर में खड़ा था शिकायतकर्ता ने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वालो पर कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र प्रस्तुत किया गया है



              


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट