मैहर की अन्नपूर्णा द्विवेदी बॉलीवुड में रखने जा रही हैं कदम

 


पत्रकार रामनरेश शर्मा


सतना  ।मैहर की पवित्र नगरी का  नाम फिर हुआ रौशन,मैहर की रहने वाली अन्नपूर्णा दिवेदी पिता उमेश दुवेदी माता मीरा दिवेदी जिंन्होने अपनी उच्च शिक्षा इंदौर बुमैन कॉलेज से आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग कम्प्लीट की है उनका ग्राम रुग्वा जिला सतना उंन्होने आर्किटेक्ट इंजीनियरिंग के साथ साथ अपना कैरियर फिल्म जगत में बनाने जा रही है आज उनका दूसरा सोंग "कुड़ी क्लोज" रिलीज होने जा रहा है इसके पहले"उनका इरादा,"सोंग आया था और वेबसेरीज़ में भी काम कर चुकी है जुनून ए इश्क़ आने वाली मूवी तेरा मोह में भी एक छोटा सा किरदार निभाया है उन्हहोने ना सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया है साथ साथ अपने जिले और प्रदेश का भी नाम रोशन कर रही है।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर