मैहर राधिका गैस एजेंसी संचालक राकेश गुप्ता अपनी काली करतूत कमियां छुपाने के लिए| देश के चौथे स्तंभ में कार्ययत पत्रकार के खिलाफ मानहानि करने के लिए दे रहा धमकी

नेशनल न्यूज़ चैनल के युवा निर्भीक स्वतंत्र पत्रकार जीतू द्विवेदी के खिलाफ| एचपी गैस एजेंसी संचालक राकेश गुप्ता के द्वारा मानहानि करने के लिए भेजी गई नोटिस
          कटनी रोड स्थित राधिका गैस एजेंसी के संचालक राकेश गुप्ता के द्वारा| नेशनल चैनल के रिपोर्टर जितू द्विवेदी के ऊपर षड्यंत्र रचित कर|निर्भीक स्वतंत्र सही कलमकारी ना करने के लिए संचालक के द्वारा फर्जी तरीके की मानहानि करने की दी जा रही धमकी|जबकि मिली जानकारी के मुताबिक देश के चौथे स्तंभ में कार्यरत|जीतू द्विवेदी के द्वारा शहर में कई नामी रसूखदारो के गोरखधंधा और काली करतूत का काला चिट्ठा उजागर किया जाता रहा है|बस इसी बात को लेकर व्यक्तिगत तौर पर असामाजिक तत्वों में लिप्त शोषण बाज| अवैध कारोबारी एकत्रित होकर इन दिनों शहर के युवा पत्रकार की आवाज दबाने के लिए साजिश रच रहे हैं|लेकिन कहते हैं जब नीव ही झूठे बुनियाद से हो तो इमारत कहां कितने दिन टिकने वाली है|वही हाल है इन दिनों शहर के असामाजिक तत्वों में लिप्त कुछ कारोबारियों के|साथ ही जिस गैस संचालक के द्वारा तमाम गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं| वह स्वयं बड़े-बड़े गंभीर संगीन आरोपों पर आए दिन शहर में सुर्खियां बटोरने से पीछे नहीं हटते हैं|चाहे वह प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना के तहत उपभोक्ताओं का शोषण करने का मामला हो या फिर|सब्सिडी का पैसा अपनी जेब में डालने का विषय मुद्दा हो गैस एजेंसी संचालक के स्वभाव में कूट-कूट कर भरा हुआ है|वही पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन में पूरे घटनाक्रम अवगत करवाकर| एच पी गैस संचालक के विरुद्ध सही जांच कर निर्णायक कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा?


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी