पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार

 


महिला थाना सतना जिला सतना (म.प्र.)



घटना विवरण:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रियाज इकबाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विजय प्रताप सिह के निर्देशन में थाना प्रभारी राजश्री रोहित ने थाना में फरियादीया द्वारा शिकायत करने पर कि राजकुमार कुशवाहा निवासी भैहाई थाना सिंहपुर का 2013 मे  उसके घर आकर लड़की को अकेला पाकर उसे डरा धमका उसके साथ गलतकाम किया तबसे जानसे मारने की धमकी देकर गलत काम करता रहा जब पीड़िता द्वारा फोन बंद कर लिया गया तो आरोपी पीड़िता के घर में फोन करके गन्दी गन्दी गालियां देकर धमकी देने लगा पीड़िता के रिपोर्ट करने पर दिनांक 23/11/19 को  अपराध क्र. 49/19 धारा 376,294,506ताहि. एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया आरोपी कायमी दिनांक से फरार था जो पुणे महाराष्ट्र में होना पता चलने पर एक टीम को पुणे भेजा गया  जिसे पुणे से अभिरक्षा में लेकर दिनांक 10/12/19 को सतना लाया गया जिससे पूछताछ किया जिसके जुर्म करना कबूल करने पर विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। 


गिरफ्तार आरोपियो का नाम पता – राजकुमार कुशवाहा पिता बुल्लू  कुशवाहा उम्र 29वर्ष निवासी ग्राम भैहाई थाना सिंहपुर।


सराहनीय भूमिका
उनि राजश्री रोहित 
सउनि मणिराज शर्मा
प्रधान आरक्षक 154 लखन नामदेव 
आरक्षक 693सतेन्द सिंह  
आर.743विवेक दुबे आर.रामसेवक गोले
आदि की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही ।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक