पन्ना टाइगर रिजर्व से मंझगंवा वन क्षेत्र मे आया शेर, मुंबई-हावड़ा ट्रेन रूट पर अलर्ट
चितहरा मझगवां के आसपास मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से शेर के आने के निशान वन विभाग को मिले हैं,जिसके चलते मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन को लेकर अलर्ट जारी किया गया। अफसरों ने जंगल के बीच रेलमार्ग पर गुजरते समय ट्रेन चालकों को लगातार हॉर्न बजाने के निर्देश दिए गए हैं और आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ाई गई है।
मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग पर सतना मानिकपुर के बीच चितहरा मझगवां से सटे जंगल से गुजरे रेलवे ट्रैक के दोनों तरफ शेर की चहलकदमी के निशान मिलने पर वन विभाग ने रेलवे को सतर्क किया है, एक दिसंबर से लगातार शेर के जगल में घूमने व बार - बार ट्रैक की तरफ आने की सूचना पर वन विभाग मध्य प्रदेश ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी है।
इसमें कहा गया है कि मानिकपुर सतना रेलखंड में चितहरा मझगवां के बीच रेलवे ट्रैक पर शेर घूम रहा है।
इसपर रेल प्रशासन ने चितहरा, मझगवां टिकरिया, मारकुंडी व मानिकपुर के स्टेशन मास्टरों व कंट्रोलरों को पत्र भेजकर ट्रेनें 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से धीमी गति से गुजारने व सतर्कता रखने की हिदायत दी है वही
आसपास गांव के लोगों को जंगल नहीं जाने की हिदायत दी गई है। बताया कि कई और वन्य जीवों के
पन्ना टाइगर रिजर्व से निकलकर वन परिक्षेत्र में अक्सर घूमने व फिर लौटने की जानकारी मिली है।