पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार(घायल), कब्जे से बाईक, चोरी की चेन(पीली धातु की) व अवैध असलहा बरामदः
गाजियाबाद
थाना लिंक रोड पुलिस द्वारा सनशाइन होटल के पास चेकिंग की जा रही थी तभी बाईक सवार 02 संदिग्ध आते दिखाई दिए जिन्हें चेकिंग हेतु रोका गया पर नहीं रुके, जिनका पीछा / घेराबंदी की गई तो बदमाशों ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया कड़कड़ फाटक से पहले रेलवे लाइन के पास समय क़रीब 10.00 बजे पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश *अली मौहम्मद पुत्र कमरुद्दीन निवासी न्यू सीमापुरी थाना सीमापुरी, दिल्ली* गोली लगने से घायल हो गये, जिनको गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का एक साथी मुठभेड़ के दौरान फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाश के *कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा, 02 जिन्दा कारतूस, चोरी की चेन(पीली धातु की) व चोरी की पल्सर बाइक* बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त *थाना लिंकरोड के मु0अ0स0 424/19 धारा 380 भादवि में वाँछित था, जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।* गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एनसीआर क्षेत्र में करीब *02 दर्जन* अधिक आपराधिक मामले पंजीकृत है।