सायबर क्राइम ब्रांच भोपाल के द्वारा बैंक कर्मचारी से साठगाठ कर फर्जी तौर से क्रेडिट कार्ड तैयार कर धोखाधडी करने वाले दो आरोपीगणो को किया गिरफ्तार

 


 


भोपाल- दिनांक 05 दिसम्बर 2019 - उप पुलिस महानिरीक्षक(शहर) भोपाल श्री इरशाद वली के द्वारा दिये गये निर्देश के पालन में सायबर क्राइम ब्रान्च की टीम द्वारा बैंक कर्मचारी से साठगाठ कर फर्जी तौर पर क्रेडिट कार्ड तैयार कर धोखाधडी करने वाले आरोपीगणो को गिरफतार किया गया है।   


घटनाक्रम- आवेदक अनूप बदलानी सेल्स प्रबंधक स्टेण्डर्ड चार्टर्ड बैंक भोपाल का षिकायत आवेदन पत्र अज्ञात व्यक्ति के द्वारा किन्ताली रजुलु निवासी श्रीकाकुलम आन्ध्रप्रदेष के दस्तावेज उपयोग कर फर्जी क्रेडिट कार्ड तैयार कर उससे 2 लाख 31 हजार रूपये की धोखाधडी करने के संबंध में षिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया। दौराने षिकायत जॉच फर्जी क्रेडिट कार्ड की जानकारी स्टेण्डर्ड चार्टर्ड बैंक से प्राप्त की गई। बैंक से प्राप्त जानकारी में मोबाइल नंबर 9584083207 के धारक आमिर रजा पिता इकबाल खान निवासी मेन मार्केट दिगोडा तहसील जतारा जिला टीकमगढ का होना पाया गया। षिकायत आवेदन में आये तथ्यो एवं फर्जी क्रेडिट कार्ड के संबंध में प्राप्त जानकारी के आधार पर अनावेदक आमिर रजा एवं अजीत बामने के विरूद्व धारा 420, 471 भादवि का अपराध पंजीबद्व किया गया। 



पुलिस कार्यवाहीः-  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात आरोपी आमिर रजा पिता इकबाल खान उम्र-26 वर्ष निवासी मेन मार्केट दिगोडा तहसील जतारा जिला टीकमगढ एवं अजीत बामने पिता मिश्रीलाल बामने उम्र-24 वर्ष निवासी चिकल्दा बुजुर्ग थाना शाहपुर जिला बैतूल की तलाष पतारसी कर गिरफतार किया गया। 


तरीका वारदातः- आरोपीगण आमिर रजा एवं अजीत बामने दोनो ही बैंक में क्रेडिट कार्ड बनाने का काम करते थे उसी दौरान आरोपीगणो के द्वारा जल्द से जल्द अधिक पैसा कमाने के लालच में किसी अन्य व्यक्ति के दस्तावेज उपयोग कर क्रेडिट कार्ड बनाने के बाद उससे पैसा निकालने का तरीका अपनाते थे। आरोपीगण ऐसे व्यक्ति को टारगेट करते थे जो बाहर का निवासी हो एवं क्रेडिट कार्ड की आवष्यकता हो, उस व्यक्ति के नाम का क्रेडिट कार्ड तैयार कर उसका उपयोग कर लेते थे। 



 
पकडे गये आरोपी का विवरण एवं आपराधिक रिकार्डः-


01- आमिर रजा पिता इकबाल खॉन उम्र 26 निवासी मेन मार्केट दिगोडा तहसील जतारा जिला टीकमगढ। स्नातक, स्वयं का व्यवसाय


02-अजीत बामने पिता मिश्रीलाल उम्र24 निवासी चिकलदा बुजुर्ग थाना शाहपुर जिला बैतूल, स्नातक, क्रेडिट कार्ड तैयार करना।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट