संसद प्रतिनिधि की दमगई नायाब तहसीलदार को पीटा
आपत्र हितग्राही का बीपीएल सूची में नाम जोड़ने का बना रहा था दबाब
सतना। रामपुर तहसील कार्यालय में बड़ा बवाल जहा पर नायब तहसीलदार से गाली गलौज कर भाजपा नेता ने की मारपीट प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 बजे दोपहर रामपुर बघेलान तहसील में न्यायालीन कार्य कोर्ट रुम में चल रहा था तभी नागेंद्र सिंह भाजपा नेता संसद प्रतिनिधि आया और बीपीएल सूची में नाम जोड़ने दिलीप पटेल सेमरा की बात की पूर्व में आवेदन दिया था जिसकी जांच कराने में आपत्र पाया गया था जिसको लेकर नागेंद्र सिंह पटवारी को गाली गलौज दे रहा था जिसका विरोध करने पर नायाब तहसीलदार के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है जबरन बीपीएल बनाने दे रहा था दबाव। कर्मचारियों में आक्रोश एफआईआर दर्ज जनपद सदस्य व भाजपा नेता नागेन्द्र सिंह करमउ के खिलाफ 294, 323, 332, 353, 506 के तहत रामपुर बघेलान थाने में मामला दर्ज, नायब तहसीलदार को गाल में तमाचा और पीठ में घूँसा मारने, जान से मारने की धमकी और मां बहन की गाली देने की नायब तहसीलदार ने लिखित शिकायत की जिस पर रामपुर बघेलान थाने में मामला दर्ज हुआ