*सतना निवासी युवक के हत्यारों तक पहुंची रीवा पुलिस
रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नरेंद्र नगर किराए के मकान में रह रहा था छात्र, कल चचाई के पास मिला था युवक का शव, 5 दिन से गायब था युवक, प्रेमिका के साथ पकड़े जाने पर युवक की हुई थी हत्या, चंद घण्टो में ही हत्यारो तक पहुची सेमरिया पुलिस। वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है, सूत्रों की माने तो मृतक घटना दिनांक को अपने रिश्तेदारी में प्रेमिका से मिलने पहुँचा था जहां पकड़े जाने के बाद उसके अपनो ने ही हत्या कर लाश को चचाई गाँव में ठिकाने लगा दिया था, पुलिस आज कर सकती है पूरी वारदात का खुलासा।