सतना रेलवे स्टेशन जमकर हो रही है लुटाई
सतना रेलवे स्टेशन मैं टिकट काटने लेने जाने पर प्रति व्यक्ति यात्रियों से टिकट काटने वाली यहां पर मैडम ₹5 ₹10 लेती है और उनसे पूछने पर मैडम ₹5 ₹10 क्यों ले रहे हो बोलती हैं कि ज्यादा मत बोलिए क्या कर लोगे आप मेरा और यात्रियों से बदतमीजी से बात करती हैं गाली गलौज करके आप पांच ₹10 में बड़े आदमी बन जाओगे क्या जो जिससे शिकायत करना है कर दीजिए मेरा कोई कुछ भी नहीं कर सकता है और कोटर से डांट कर भगा देती है और टिकट काउंटर छोड़ के अंदर चली जाती है ऐसे शिकायत कई बार चलिए लेकिन अभी आज दिनांक का किसी भी प्रकार की कोई भी रेलवे कर्मचारी सतना को पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई मुख्य अधिकारी जिला सतना कलेक्टर संतेन्द्र सिंह से निवेदन है का गंभीरता के लेकर इस पर कार्रवाई करें