सीसीटीवी कैमरा तो चालू है, पर स्टोर रूम नहीं : कमिश्नर ने किया खुलासा
👌टाउन हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे से न करें कोई उम्मीद
सतना, । यहां के टाउन हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे तो चालू हैं, पर उनके फुटेज को संकलन करने के लिए स्टोर रूम नहीं। यानि परिसर में आपके साथ किसी प्रकार की कोई वारदात हो जाए, तो उसके फुटेज जरूरत पड़ने पर आपको देखने के लिए नहीं मिल सकेंगे। इस बात का खुलासा नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह ने 'साहब सलाम विन्ध्य' से जानकारी चाहे जाने पर किया। दरअसल, गुरुवार 5 दिसंबर की दोपहर टाउन हॉल परिसर पर चल रही विकलांग उत्थान परिषद की बैठक के दौरान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिषद संस्थापक विनोद भाई टेढ़गवां का किसी ने पलक झपकते एक कीमती मोबाइल पार कर दिया था। इस संदर्भ में कैमरे में कैद फुटेज के बारे में जब 'साहब सलाम विन्ध्य' के स्थानीय संपादक ओपी तीसरे ने नगर निगम कमिश्नर अमनवीर सिंह से जानकारी चाही, तो पता करने के बाद उन्होंने बताया कि टाउन हॉल में लगे कैमरे चालू हैं पर उनके फुटेज संकलन के लिए कोई स्टोर रूम नहीं बना। इसलिए चाहते हुए भी हम आपको सीसीटीवी कैमरे के फुटेज उपलब्ध नहीं करवा सकते।