सेन्ट्रल बैंक अमरपाटन के ATM को तोडकर मशीन सहित ले जाने का प्रयास करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

 



 


              दिनांक 11/11/2019  को सूचनाकर्ता विनय कुमार यादव सहायक बैंक प्रबंधक सेंट्रल बैंक अमरपाटन का थाना अमरपाटन में आकर सूचना दिया कि दिनांक 10/11/2019 की रात करीब 2:00 बजे अज्ञात चोर द्वारा सेंट्रल बैंक अमरपाटन का एटीएम मशीन तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया है सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 500/19  धारा 379,511 भादवि कायम कर विवेचना की गई विवेचना दौरान घटना स्थल सेंट्रल बैंक अमरपाटन एटीएम से अमीन खाँन पिता रफीक खाँन नि0 देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर का आधार कार्ड व ड्राँइविंग लायसेंस मिला एवं घटना स्थल से कुछ दूरी पर ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचजी 7770 संदिग्ध रूप से खड़ा मिला जिसके ड्राइवर एवं खलासी का पता करने हेतु प्रयास किया गया इस घटना के समय से उक्त ट्रक के ड्राइवर/खलासी का कोई पता नहीं चला एवं घटनास्थल के कुछ दूरी पर एक मोबाइल गिरा हुआ पाया गया जिसे जप्त किया गया एवं घटना स्थल से मिले आधार कार्ड, ड्राँइविंग लायसेंस एवं मोबाइल के आधार पर मोबाइल की सिम नम्बर तथा प्राप्त आधार कार्ड, ड्राँइविंग लायसेंस एवं अन्य प्राप्त सुसंगत साक्ष्यो के आधार पर मामले में ट्रक चालक अमीन खाँन पिता रफीक खाँन नि0 देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर एवं खलासी तस्लीम शेख पिता नजीम खान उम्र 32 साल नि0 चाणक्यपुरी शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर निगम कालोनी देवास को आरोपी के रुप में चिन्हित कर तलाश के प्रयास किये गये, तथा क्षेत्र में ट्रको की आवाजाही वाले स्थलो पर विश्वसनीय मुखबिर मामूर किये गये । दौरान अनुसंधान मामले में त्वरित निराकरण के लिये पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल, अति0 पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, SDOP मैहर हेमंत शर्मा व्दारा स्वयं पर्यवेक्षण कर रुपरेखा तैयार करते हुए मार्गदर्शन किया गया तथा थाना प्रभारी अमरपाटन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था । जो पूर्व में आरोपी तस्लीम शेख पिता नजीम खान उम्र 32 साल नि0 चाणक्यपुरी शहीद चन्द्रशेखर आजाद नगर निगम कालोनी देवास को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया था जो न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मैहर में निरुध्द हैं जिससें मिलने के लिए फरार आरोपी अमीन खाँन पिता रफीक खाँन उम्र 32 साल नि0 देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर के उपजेल मैहर आने की मुखबिर सूचना मिलने पर मैहर में टीम भेजी जाकर आरोपी अमीन खान को हिरासत में लिया जाकर पूछताँछ की गई जो दिनांक 10/11/19 की रात्रि में एटीएम को तोडते समय पुलिस को गश्त में आते देखकर ट्रक छोड़कर अंधेरे तरफ बने हुए घर के पीछे खेत तरफ से होते हुए घटना में प्रयुक्त लोहे की राँड, पेचकस, बेल्ट, हुक, क्लिप एवं चेहरा ढकने में प्रयुक्त कपडा आदि सुआ मोड अमरपाटन में नाले के पास फेंकना एवं मोबाइल भागते समय वहीं पर गिर जाना बताया जो मौके से आरोपी की निशादेही पर उक्त सामान बरामद कर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर JMFC न्यायालय अमरपाटन में पेश किया गया जिसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल मैहर भेज दिया गया हैं ।


गिरफ्तार आरोपीः-


1.    अमीन खाँन पिता रफीक खाँन उम्र 32 साल नि0 देवला बिहार थाना बेरछा जिला शाजापुर म0प्र0


विशेष भूमिकाः-


1. उपनिरी0 नागेश्वर मिश्रा


2. उपनिरी0 हेमंत शर्मा


3. आर0 अखण्ड प्रताप सिंह


4. आर0 दिनेश पनिका


5. आर0 राघवेन्द्र सिंह


6. आर0 इन्द्रजीत अग्निहोत्री


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट