शिक्षिका के साथ अमानवीय कृत्य के विरोध में अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


सतना। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर जिला एसोसिएशन द्वारा स्कूल शिक्षिका के साथ हुए अमानवीय दुष्कर्म व दोषियों को फांसी की सजा दिलाने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन यहां अपर कलेक्टर आई.जे.खलखो को सौंपा गया। गौरतलब हो कि सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पर पिपराव चौकी के पास स्थित अशासकीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका के साथ घर वापसी के दौरान समाज के दरिन्दों द्वारा अमानवीय कृत्य  किया गया था। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश मे बढ़ रही दुष्कर्म की घटनाओं के कारण बालिकाओं व महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा चुकी है। ज्ञापन में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए ऐसे जघन्य कृत्य करने वाले निशाचरों को फांसी की सज़ा देने की मांग के साथ प्रदेश में इस प्रकार के घटनाओं को रोकने के लिए  सरकार से कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संभागीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी मनोज दुबे अकेला, तक्षशिला स्कूल धवारी के डायरेक्टर सूर्य प्रकाश सिंह, ओंकार सिंह चौहान, आनंद नारायण शुक्ला व रमेश निगम सहित अन्य प्राइवेट स्कूल के संचालकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक