स्वच्छता की पोल खोलती तस्वीर
हम किसी से कम नहीं, स्थानीय निवास
सतना नगर में जगह-जगह लगे कचरे के ढेर स्वच्छता अभियान की पोल खोलते दिखाई दे रहे है। विदित हो कि पूरे देश में चले स्वच्छता अभियान के बाद नगर की स्वच्छता व्यवस्था एक बार फिर से पुराने ढर्रे पर लौट आई है। नगर निगम की लापरवाही के चलते, नगर में जगह-जगह लगे के ढेरों के कारण शहर को स्वच्छ रखने की मुहिम पर प्रश्न खड़े हो रहे है।
देश में चल रहे स्वच्छता अभियान में रैकिंग पाने के लिए जहां पूरा प्रशासनिक अमला इस काम में जुट गया था। और नगर पालिका का भी पूरा ध्यान नगर की स्वच्छता पर केन्द्रित था। अभियान के समाप्त होने के साथ ही एक बार फिर से स्वच्छता व्यवस्थाएं बेपटरी होती दिखाई दे रही है। नगर में अन्य स्थानों की बात दूर, सबसे व्हीआईपी क्षेत्र कहेे जाने वाले सिविल लाईन एरिया में ही लगे कचरे के ढेर पूरे नगर की तस्वीर को बयां कर रहे है। विदित हो कि इस क्षेत्र में ही न्यायाधीशों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के मकान है, फिर भी यहां पर सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। इस क्षेत्र में लगे हैं। कचरे के ढेर जिला अस्पताल, खोवा मंडी ,स्टेशन गेट, पुष्कर्णी पार्क,खोवा मंडी के सामने।