यूपी के 22 जिलों में अवैध खनन का मामला सीबीआई ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है

लखनऊ 
खनन मामला बढ़ा 


 


 



मायावती सरकार के पट्टे भी जांच के दायरे में...


मायासरकार में 100 से ज्यादा पट्टे हुए थे...


अखिलेश सरकार में नवीनीकरण हुआ था 
सीबीआई अब 2007 से पट्टों की जांच कर रही
सीबीआई की जांच में 22 जिले शामिल हैं
शासनादेश के अनुपालन में नवीनीकरण हुआ था
जिलाधिकारियों ने शासनादेश का अनुपालन किया था
जीवेश नंदन के कार्यकाल में शासनादेश हुआ था 
तबके प्रमुख सचिव खनन थे जीवेश नंदन 
25 जिलो के डीएम को शासनादेश भेजा था 
इसी शासनादेश से पट्टों का नवीनीकरण हुआ था 
सीबीआई फिलहाल 5 जिलों में जांच कर रही है
जांच का दायरा अब 22 जिलों तक फैलेगा 
वर्ष 2007 से लेकर 2016 तक की जांच होगी 
अब तक 11 आईएएस अफसरों पर केस 
कई पीसीएस, सचिवालय अफसर भी फंसे 
दो पूर्व खनन मंत्री भी जांच के दायरे में 
तीन प्रमुख सचिव भी इसमें शामिल रहे हैं 
जीवेश, चंद्रप्रकाश और गुरदीप का कार्यकाल
चार खनन निदेशक भी जांच के दायरे में...।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट