इंदौर में घातक रसायन से बनाई जा रही थी नकली दवाएं,सरकारी अस्पताल में भी सप्लाई


इंदौर(मप्र)
इंदौर शहर में नकली दवा (Fake medicine) बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इस कारखाने में सोनामिंट और सोडामिंट टेबलेट्स सोडियम बायकार्बोनेट जैसे घातक रसायन से बनाई जा रही थीं. ये दवाइयां प्रदेश के सरकारी अस्पतालों और इंदौर के दवा बाज़ार में खपाई जा रही थीं. जानकारी के मुताबिक, यह गोरखधंधा 20 साल से चल रहा था. फैक्ट्री चाचा-भतीजा मिलकर चला रहे थे. क्राइम ब्रांच,आयुष विभाग और ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने आरोपी फैक्ट्री संचालक और कर्मचारी को गिरफ्तार कर कारखाना सील कर दिया है.प्रदेश भर में चलाए जा रहे 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मकान नंबर 35 (शिक्षक नगर) में एक व्यक्ति मिलावटी दवाई बनाने का काम करता है. उसी जगह फैक्ट्री भी है. इसके बाद इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच,आयुष विभाग, ड्रग्स विभाग,थाना हातोद और थाना एरोड्रम की एक संयुक्त टीम बनायी गई. टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी. मौके पर दो लोग मिले जिन्‍होंने अपना नाम संतोष पिता साहिबराव पाटिल उम्र 38 साल निवास 102 धर्मराज कॉलोनी इन्दौर और फैक्ट्री का संचालक नरेन्द्र जैन पिता एस.एल. जैन उम्र 54 साल निवासी कालानी नगर इंदौर बताया.



नकली दवा का भंडार
इस टीम ने जब फैक्ट्री का जायज़ा लिया तो कारखाने में सोनामिन्ट नाम से दवाई बनाकर थोक में बेची जा रही थी. कारखाने पर सोनामिन्ट नाम की दवाई की लाखों टेबलेट खुले में कंटेनर्स में रखी मिलीं. ये दवाइयां नरेन्द्र जैन की इसी फैक्ट्री में बनाई जा रही थीं. सोनामिन्ट टेबलेट में सोडियम बायकार्बोनेट 250 एमजी, मेनथाल .03 एमजी,जिंजर 10 एमजी, पिपरमेंट ऑईल .0024 एमएल,शक्कर और कलर मिलाकर बनाया जा रहा था.
एक डिब्बे में 1000 टैबलेट 17 रुपए में
एक डिब्बे में 1000 टेबलेट पैक की जाती थीं. एक डिब्बा नरेन्द्र जैन 17 रुपए में बेचता था जो मार्केट में 60 रुपए में बिकता था.संचालक नरेन्द्र जैन की फैक्ट्री में बनाई जा रही दवाई में इस्‍तेमाल सोडियम बायकार्बोनेट मेडिकल में उपयोग के लायक नहीं पाया गया. कारखाने में कुल 27 बोरियां मिलीं जो हानिकारक सोडियम बायकारबोनेट की थीं. इससे आरोपी नरेन्द्र जैन दवाई बनाकर मार्केट मे बेच रहा था.पुलिस ने सारा माल ज़ब्त कर लिया।
गैस और एसिडिटी की दवा
फैक्ट्री संचालक नरेन्द्र जैन ने बताया कि ये दवाइयां एसिडिटी और गैस की समस्या से पीड़ित लोगों के उपचार में उपयोग की जाती हैं. ये सोडियम बायकार्बोनेट से बनाई जाती थीं जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.
सरकारी अस्पतालों में सप्लाई
इन मिलावटी और हानिकारक दवाओं की सप्लाई ठेकेदारों के ज़रिए सरकारी अस्पतालों में सस्ते दाम पर की जाती थी. साथ ही इंदौर के दवा बाजार में भी इन्हें खपाया जाता था. इस काम में बड़े और संगठित गिरोह के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इसमें शामिल लोगों पता लगा रही है. सैंपल्स की बाकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ और धाराएं भी बढ़ाई जाएंगी.


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी