5 हज़ार के फरार इनामी बदमाश को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार
Apna Lakshya News
भोपाल-कोलार थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज 5000 के फरार नाबालिग इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोलार थाने का बदमाश गरीब नगर के पास घूम रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बदमाश को धर दबोचा।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गरीब नगर निवासी अभिषेक राव के रूप में बताई।
बदमाश राव के खिलाफ थाना कोलार में 376,363,366 और पॉस्को एक्ट 3/4 के तहत प्रकरण दर्ज था।
बदमाश प्रकरण में 1 साल से फरार चल रहा था।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दक्षिण ने 5000 का नगद इनाम घोषित किया था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सबइंस्पेक्टर एबी मर्सकोले,आरक्षक महेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।