अमरकंटक नर्मदा महोत्सव हेतु एसईसीएल ने प्रदान की 20 लाख रुपए की राशि
प्रथम अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के व्यवस्थित आयोजन हेतु एसईसीएल द्वारा उल्लेखित की गयी 20 लाख रुपए की राशि गुरुवार को कलेक्टर अनूपपुर एवं अध्यक्ष अमरकंटक नर्मदा महोत्सव समिति चंद्रमोहन ठाकुर को जीएम जमुना कोतमा क्षेत्र बीपी सिंह द्वारा चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। इस दौरान सीएसआर अधिकारी जमुना कोतमा क्षेत्र आशीष सूर्यवंशी उपस्थित रहे।