बदलते मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
Apna Lakshya News
कटनी, जहां एक ओर महाशिवरात्रि की धूम मची हुई है भक्त भोले शंकर की पूजा-अर्चना में लगे हुए हैं चारों ओर भोले शंकर के नारों मैं लोग रंगे हुए हैं सभी भक्तगण प्रसाद बांटने में लगे हुए हैं लोगों की खुशहाली के लिए कामना कर रहे हैं
वहीं दूसरी ओर बदलते मौसम में किसानों के माथे में चिंता की लकीरें देखी जा सकती हैं गौरतलब है कि इस समय चना मशहूर की फसल अपने शबाब पर है जो कि कुछ दिनों बाद कटने के लिए तैयार खड़ी है
वही बेवजह मौसम से किसानों के ऊपर चिंता का भय मडर आ रहा है अगर बेवजह बारिश होती है तो फसलों में काफी नुकसान हो सकता है गेहूं भी पूरी तरह तैयार हो चुका है इस वर्ष गेहूं की पैदावार बहुत अच्छी बताई जा रही है जिसे लेकर किसान खुशी जाहिर कर रहे हैं
गौरतलब है कि अन्नदाता परेशान होगा तो देश की अर्थव्यवस्था में भी फर्क आएगा कई जगह गरज के साथ छींटे पड़ने की भी सूचना मिली है