भोपाल-मंत्री पीसी शर्मा का बयान।
Apna Lakshya News
भोपाल-
केन्द्र द्वारा फंड रोके जाने से विकास की गति ना रुके इसलिए एक महत्वपूर्ण कार्यशाला रखी गई है।
सरकारी जमीनों की ई नीलामी होगी और सरकार की आय बढ़ेगी।
हर शहर का मास्टर प्लान बनाया जाएगा।
डिजिटल मॉडल मे मास्टर प्लान बनेंगे।
निमाड़ के मिर्च की सरकार ब्रांडिंग करेगी।
होशंगाबाद मे कृषि वैज्ञानिकों ने गेंहू की नई किस्म तैयार की है और इस बार होशंगाबाद कृषि के क्षेत्र मे नया आयाम रचेगा।