भोपाल-निगमकर्मी को वाहन से उड़ाने का प्रयास।
Apna Lakshya News
निगमकर्मी पंकज यादव को थार जीप द्वारा देर रात टक्कर मारी गई।
घटना में बाल-बाल बचे पंकज।
वाहन क्षतिग्रस्त हुआ मामूली चोटें भी आई।
गोरतलब है कि पंकज यादव कंडम वाहन सहायक प्रभारी के रूप में शहर में लावारिस खड़े कंडम वाहनों के खिलाफ उच्च अधिकारियों के निर्देश ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं।
पूर्व में भी कंडम वाहन दल को वरिष्ठ नेता द्वारा फोन पर धमकी दी गई थी जिसकी शिकायत उच्च अधिकारीयो से की गई थी।
विगत दिनों पंकज यादव द्वारा नादरा बस स्टैंड पर शहर के बड़े ट्रेबल्स ऑपरेटर के खिलाफ अतिक्रमण कर लगभग 2 हजार स्क्वायर फिट भूमि को कब्जा मुक्त करने मे अहम भूमिका निभाई थी।
गत दिनों उपनगर करौंद में यातायात में बाधा बन रहे गुमठी ठेले माफियाओं के खिलाफ भी कार्रवाई की थी।
कंडम वाहनो से आए दिन दुर्घटना होती है एवं शहर की सुंदरता स्वच्छता को भी नुकसान होता है।