मदरसों के बीच खेले जा रहे आरिफ मसूद फैंस क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ सेमीफाइनल
Apna Lakahya News
रायसेन मदरसा एवं ताजुल मसाजिद के बीच होगा फाइनल
भोपाल । आरिफ मसूद फैंस क्लब द्वारा खिलाए जा रहे हैं मदरसों के बीच में क्रिकेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल संपन्न हो गया है अब अगला मैच भोपाल के ताजुल मसाजिद मदरसा और रायसेन मदरसे के बीच 23 फरवरी को दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट में विधायक आरिफ मसूद एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी शामिल होंगे 22 फरवरी को हुए सेमीफाइनल में रायसेन मदरसे के धुरंधर खिलाड़ी ने अपनी पारी खेलते हुए 36 रन का स्वयं का स्कोर खड़ा किया इस पर दैनिक अपना लक्ष्य के विशेष संवाददाता नफीस खान द्वारा रायसेन मदरसे के खिलाड़ियों को पुरस्कार भेंट करते हुए और अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामना दी विधायक आरिफ मसूद फैंस क्लब के सभी मेंबरों ने मदरसों के बच्चों के बीच में छुपी प्रतिभाओं को उधार कर सामने लाने का एक अच्छा प्रयास किया है
जिसमें विधायक आरिफ मसूद का बहुत बड़ा योगदान है अक्सर मदरसों में तालीम के इलावा किसी तरह का कोई खेल खेलने का मौका नहीं मिलता था इस पर विधायक आरिफ मसूद ने गौर करते हुए मदरसे के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का एक खास आयोजन रखा जिसमें भोपाल एवं आसपास के जिलों से भी मदरसा संचालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस टूर्नामेंट की एक विशेषता खासम खास रही कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने की अनुमति नहीं दी गई है इस टूर्नामेंट में सिर्फ और सिर्फ मदरसे के ही विद्यार्थी अपनी टीम उतार सकते थे और टूर्नामेंट में भी टीम उतारने के लिए विशेष अर्थ रखी गई थी की कोई भी मदरसा इस शर्त को माने बिना अपनी टीम नहीं उतार सकता था खास शर्त मदरसे में जो लिबास पेहन कर तालीम ली जाती थी उसी लिबास में क्रिकेट खेला जाना था यह अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आरिफ मसूद फैंस क्लब की ओर से जेल बाग ग्राउंड मैं आयोजित किया गया है