नौकरी मिलने से पहले बेटा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रु से शुरू करें सेविंग

Apna Lakshya News 


घर में सबसे ज्‍यादा चिंता लोगाें को बच्‍चों की नौकरी को लेकर होती है। लेकिन अगर पेरेंट्स बच्‍चों के लिए निवेश की प्‍लानिंग करें तो उनका कॅरियर शुरू होने से पहले ही वह आराम से करोड़पति हो सकते हैं। इस प्लानिंग से बच्चों के उम्र 25 साल होने तक उनके पास करीब 1 करोड़ रुपये का फंड होगा। पेरेंट्स इस फंड से अपने बच्चों का मनमुताबिक कॅरियर बना सकते हैं। 1400 रुपये से सेविंग की शुरुआत से वित्तीय लक्ष्य आसानी से पाया जा सकता है। हर मां-बाप बच्‍चों के लिए इस प्‍लानिंग के हिसाब से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं।


ये है करोड़पति बनाने वाली प्लानिंग



इस तरह की वित्तीय प्‍लानिंग बनाना आसान है।


इसमें निवेश की शुरुआत 1400 रुपये महीने से शुरू करनी होगी। फिर बाद में इसमें हर साल 15 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी करनी होगी। इसका मतलब हुआ कि पहले साल 1400 रुपये का निवेश अगले साल बढ़कर 1610 रुपये का हो जाएगा। इसी तरह इस निवेश को आगे बढ़ाते रहना होगा। इस निवेश पर अगर 12 फीसदी का रिटर्न मिले तो 25 साल में यह लगभग 1 करोड़ रुपये हो जाएगा।


कहां करना होगा निवेश


फाइनेंशियल एडवाइजर फर्म बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम के अनुसार लम्‍बे समय तक अगर निवेश किया जाए तो अच्‍छा रिटर्न मिल सकता है। इतना अच्‍छा रिटर्न म्‍युचुअल फंड में आसानी से मिल जाता है। दर्जनों अच्‍छे म्‍युचुअल फंड ने लम्बे समय में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। लम्‍बे समय में इन म्यूचुअल फंड में निवेश करके आसानी से 12 फीसदी का रिटर्न पाया जा सकता है। अगर इन अच्‍छे फंड में निवेश किया जाए तो आराम से 12 फीसदी तक का रिटर्न पाया जा सकता है।


कैसे बढ़त है निवेश



आमतौर पर लोगों को लगता है कि छोटा-छोटा निवेश इतना कैसे हो सकता है। लेकिन इसको समझना आसान है। लोगों को लगता है कि निवेश हर माह काफी कम है, लेकिन एक समय आता है जब निवेश होने वाली रकम से ज्‍यादा रिटर्न से मिलने लगता है। इसके बाद यह फंड तेजी से बढ़ता है। इस प्‍लानिंग में निवेश पांचवे साल में जहां 1.5 लाख रुपये से थोड़ा ज्‍यादा होगा, वहीं यह 10वें साल में बढ़कर 5 लाख रुपये से ज्‍यादा हो जाएगा। इसके बाद 15वें साल में यह निवेश 16 लाख रुपये के ऊपर निकल जाएगा। 20वें साल में यह बढ़कर 42 लाख रुपये से ज्‍यादा हो जाएगा। और 25 साल में यह निवेश करीब 1 करोड़ रुपये हो जाएगा।


ये है निवेश की योजना



-1400 रुपये से निवेश की शुरुआत करें
-हर साल इसमें 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी करें
-इस पर अगर मिले 12 फीसदी का रिटर्न
-25 साल में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपये का फंड


10 साल में अच्‍छा रिटर्न देने वाले म्‍युचुअल फंड


-एसबीआई स्मॉल कैप रेग्युलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल में दिया है 18.99 फीसदी का रिटर्न।


-इंवेसको इंडिया मिडकैपरेग्युलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल में दिया है 16.36 फीसदी का रिटर्न।
-कोटक इमर्ज एक्टरेग्युलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल में दिया है 15.52 फीसदी का रिटर्न।
-डीएसपी मिडकैपरेग्युलर म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 साल में दिया है 15.44 फीसदी का रिटर्न।


नोट : यह कंपाउंडिड एनुअल ग्रोथ रेट यानी सीएजीआर है, जिसका मतलब होता है कि हर साल मिला रिटर्न। म्यूचुअल फंड के यह आंकड़े 12 फरवरी 2020 तक के अपडेट हैं।


नोट : निवेश सलाह ब्रोकरेज हाउस और मार्केट एक्सपर्ट्स के द्वारा दी गई हैं। कृपया अपने स्तर पर या अपने एक्सपर्ट्स के जरिए किसी भी तरह की सलाह की जांच कर लें। मार्केट में निवेश के अपने जोखिम हैं, इसलिए सतर्कता जरूरी है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट