शिव तांडव स्त्रोत की साथ निकाली  गई भगवान शिव की भव्य बारात

Apna Lakahya News


 


जगह जगह लोगो ने किया बारात का भव्य स्वागत


*111 कलशों की अगुवाई में निकली बारात


मैहर। हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम ढोल नगाड़े व  डीजे बग्घी आतिशबाजी के भगवान शिव की बारात स्वामी नीलकण्ठ आश्रम ओइला से निकाली गई साथ ही बारात में व्रन्दावन व गुजरात के कलाकारों ने अपनी जोरदार प्रस्तुत साथ ही भव्य झाकिया जो कि नृत्य करती हुई बारात की शोभा को बढ़ाया शिव बारात का जगह जगह भक्तो के द्वारा भव्य स्वागत किया गया बारात ओइला मन्दिर से होते हुए बाबा तालाब घण्टाघर चौक से होते हुए कटरा बाजार से कालीमाता मन्दिर  चौक से होते हुए पुनः चंडी देवी होते हुए अग्रसेन चौक से रंगलाल चौक बड़े हनुमान जी मन्दिर  होते हुए शारदा टाकीज से पुनः  ओइला आश्रम  में समाप्त होकर फिर रात में पार्वती शिव विवाह ओइला आश्रम में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए धूम धाम के साथ भगवान शिव व माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ  बारात का शुभारंभ ओइला आश्रम के महंत श्री श्री 108 बम महादेव जी महाराज के द्वारा भगवान शंकर व नन्दी महाराज का पूजा कर बारात को आगे प्रस्थान किया गया बारात का स्वागत सतना रोड में सेवादल के यंग ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष उदयराज सिंह के द्वारा बारातियो को माला पहना कर स्वल्पाहार कराया गया 



बारात में मुख्य रूप से सन्त महात्माओं के साथ ही काग्रेश पार्टी के पूर्व प्रत्यासी श्रीकांत चतुर्वेदी नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई  नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष आरके सिंह विष्णु चौरसिया सूर्यप्रकाश चौरसिया विश्वनाथ गुड्डू चौरसियासत्यभान सिंह पटेल सनत गौतम अनन्त सोनकिया अशोक चौबे सुबोध घई महेश दरियाई संजय राय अमित राय अरुणतनय मिश्रा अशोक सराफ केशव प्रसाद चौरसिया नगरपालिका के पार्षदगण के साथ प्रीतम सिंह बुंदेला राजा चौरसिया विष्णु शुक्ला आलोक अग्रवाल जुगुल अग्रवाल  उत्तम पटेल दीपक पांडेय मोनू दरियानी जीतू शर्मा पंकज पांडेय के साथ आश्रम के सभी शिष्य एवम समस्त समाज सेवी एवम भक्त हुए शामिल



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट