इंदौर हाई रिस्क सिटी घोषित। कोरोना के है 9 पॉजीटिव, 2 की मौत

Apna Lakshya News 

इंदौर में कोरोना से दूसरी मौत हाई रिस्क सिटी घोषित, एमपी में दोगुना हुए पॉजिटिव केस




इंदौर। विश्वव्यापी महामारी कोरोना वायरस covid 19 का कहर अब मध्य प्रदेश में भी बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को इंदौर के एमवाय अस्पताल में ही कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई जबकि पूरे प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या 24 घंटे में ही 9 सब बढ़कर 20 तक पहुंच गई है। इंदौर में जिस संक्रमित की मौत हुई उसकी उम्र महज 35 वर्ष थी। जवान मौत का देश मे बिहार के बाद यह दूसरा मामला है। इन स्थितियों के बीच इंदौर को हाई रिस्क सिटी घोषित कर दिया गया है। बुधवार को इंदौर के इसी अस्पताल में उज्जैन की एक महिला ने दम तोड़ा था।


कोरोना वायरस covid 19 के संक्रमण से एमपी में दो दिन के अंदर गुरुवार को दूसरी मौत हो गई। बुधवार को उज्जैन की 65 वर्षीया महिला की मौत के बाद इंदौर के एमवाय अस्पताल में ही गुरुवार को 35 वर्ष के एक युवक ने दम तोड़ दिया।देश मे कोरोना संक्रमण से सबसे कम उम्र में हुई यह पहली मौत है।
 
चौबीस घण्टे में दोगुने से ज्यादा केस ,प्रदेश में अब 21


उधर इंदौर में कोरोना संक्रमण के कुछ और नए पॉजिटिव केस भी सामने आ गए हैं जिनके बाद एमपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या बुधवार को रहे 9 केसों के मुकाबले बढ़ कर चौबीस घंटे के अंदर ही 21 हो गई है जबकि अकेले 10 केस इंदौर में ही हैं।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक