भोपाल के थाना बजरिया के थाना प्रभारी उमेश यादव जी ने मिशाल पेशकश की
Apna Lakshya News
By : Abhishek sharma
जिन्हें आप देख रहे हैं वो भोपाल के थाना बजरिया के थाना प्रभारी उमेश यादव जी हैं। लगभग चार दिन पहले सराय सिकंदरी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 2 लोग कोरोना से संक्रमित मिले। संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने के दौरान जब एम्बुलेंस संक्रमितों को ले जाने लगी तो मरीज बोला, टीआई साहब घर पर मेरी माँ और घर वालों का आप ध्यान रखना। इस पर थाना प्रभारी महोदय ने आश्वासन दिया कि मैं पूरा ध्यान रखूंगा। चिरायु पहुंचकर पेशेंट को पता चला कि मां की दवा खत्म हो गई हैं और डॉक्टर की क्लीनिक भी बन्द है, तो पेशेंट ने अस्पताल से ही थाना प्रभारी को अवगत कराया। टीआई साहब ने उन्हें वादा किया कि आधे घन्टे में दवाएं घर पहुंच जाएंगी। उन्होंने पेशेंट से चिंतामुक्त होकर इलाज करवाने को कहा। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी ने स्वयं स्टाफ के साथ जाकर दवा ली और पेशेंट की मां को देकर आए, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में उनकी वाहवाही हो रही है। ऐसे कठिन समय में कर्तव्य को पूरी निष्ठा से पूरा करने के लिए हम आपको सैल्यूट करते हैं।
जय हिंद0