कोरोना संक्रमित कैदियों को सतना जेल लाना विंध्य के साथ अन्याय : पं. रामनिवास उरमलिया

Apna Lakshya News 



मैहर।इंदौर से सतना जेल शिफ्ट किये गये कोरोना संक्रमित कैदियों के मुद्दे पर समूचा विंध्य आग-बवूला है ।कोई इसे प्रशासनिक चूक तो कोई सीधे सरकार पर ही ठीकरा फोड रहा है।दोष किसका है यह तो जब होगा तब लेकिन कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से सुरक्षित विंध्य का नाम भी इस लपेटे मे आ जाना यहां के रहवासियों के अमन-चैन मे चिन्ता का विषय बन गया है।



इस संवेदनशील मुद्दे पर वरिष्ठ समाजसेवी एवम काँग्रेस नेता पं. रामनिवास उरमलिया ने भी कडा एतराज जताते हुये कहा है कि एक तरफ लाकडाउन के तहत सभी की सीमायें सील हैं लेकिन कोरोना की प्रबल संभावना का अनुमान होने के बावजूद भी इंदौर के संदिग्ध कैदियों को सतना और रीवा की गणेश परिक्रमा क्यों कराई गई ?किसी सक्षम प्रशासनिक अधिकारी व्दारा लिया गया यह निर्णय समझ से परे और चिन्ता का विषय है।
                    काँग्रेस नेता ने आगे कहा कि इस प्रकरण की जाँचकर दोषियों के विरुध्द कडी कार्यवाई की जानी चाहिये क्योंकि यह लाखों लोगो के जानमाल के खतरे से जुडा हुआ विषय है इसे रफा दफा करना विंध्य के साथ जानबूझकर किया गया अन्याय माना जायेगा।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट