मैहर: अमरपाटन में धड़ल्ले से बिक रहा गुटका, पान मसाला
Apna Lakshya News
By: Triveni Prasad Pandey
सतना जिले के मैहर और अमरपाटन में सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जिया उठाई जा रही है मैहर में लगातार बड़े व्यापारी गुटके का व्यापार चोरी छुपे लगातार भारी मात्रा में करते है आखिर मैहर , अमरपाटन पुलिश, प्रशासन ऐसे लोगो पर लगाम क्यो नही लगा पा रहा है , ग्रामीण क्षेत्रो में भी दुकानदार गुटको की कीमत बहुत ज्यादा रेट में बेच रहे है एक तरफ सरकार द्वारा गुटके पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है वही दूसरी तरह नियमो की तग पर रख कर गुटके का व्यापार करते है