बिना परमीशन के आने वालों के ऊपर हो शक्त से शक्त कार्यवाही
Apna Lakshya News
रीवा बाहर से जो लोग चोरी-छिपे लॉक डाउन ने बिना परमीशन के आ रहे हैं और आकर बिना मेडिकल चेकअप कराए अपने घरों में रुक जाते हैं ऐसे लोंगो के ऊपर और उनके परिवार वालों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए।
क्योंकि अब इन्ही लोगों की वजह से कोरोना वायरस फैल रहा है! अगर यही हाल रहा तो कोरोना से कोई भी ब्यक्ति नहीं बच सकेगा।
त्यौथर में जो कोरोना संक्रमित पाया गया है ये भी महाराष्ट्र से बिना परमिशन के बुलेट मोटरसाइकिल से आया था। और आकर पहले अपने घर में रुका और घर में रुकने के 2 दिन बाद जब तबीयत बिगड़ी तब मेडिकल चेकअप कराया गया!
हलाकि जब तक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई तब तक ये महाशय कई लोगों के संपर्क में आ चुके थे।