किसानों के साथ हो रही लूट.... सवालों के घेरे में जिला प्रशासन

Apna Lakshya News 


सतना जिला प्रशासन को पिछले कई दिनों से जानकारी दी जा रही है कि गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ खुली लूट हो रही है ! रेउरा फार्म खरीदी केंद्र का जिला कलेक्टर ने एक दिन निरीक्षण भी किया था लेकिन भ्रष्टाचारियों पर कोई असर नही पड़ा किसानों की जेब मे डाली जा रही डकैती उसी गति से अनवरत जारी है ! यहाँ तक की अब उक्त केंद्र में किसानों से 20 रुपये प्रति क्विंटल एडवांस मांगा जाने लगा है !


आज  सोहावल विकासखंड के पड़रौत केंद्र में अनोखी किस्म की लूट का मामला सामने आ रहा है ! किसानों द्वारा बताता गया है कि प्रति क्विंटल 5 किलो गेहूं बतौर सेम्पल लिया जा रहा है, नही देने पर गेहूं रिजेक्ट करने या नही खरीदने की धमकी दी जा रही है ! जिले के कोटर खरीदी केंद्र में भी किसानों के साथ हो रही लूट का मामला आज कुछ समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है !


जिले का ऐसा कोई गेहूं खरीदी केंद्र नही है जहाँ पर किसानों की जेब मे खुली डकैती न डाली जा रही हो ! किसानों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक और सेल्स मैन ऊपर के लोगों को मैनेज करने के नाम पर डंके की चोट पर उन्हें लूट रहे हैं !


हमारा जिला प्रशासन से सवाल है कि बार बार इस तरह के मामले सामने आने के बाबजूद जिला प्रशासन आखिर खामोश क्यो है ? समिति प्रबंधकों एवं सेल्स मैनों द्वारा ऊपर के लोगों को मैनेज करने के नाम पर जो वसूली की जा रही है वो ऊपर के लोग कौन हैं ? जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने की वजाय उन्हें खुली छूट क्यों दे रहा है ? जिला प्रशासन से हमारी मांग है कि किसानों के साथ हो रही इस लूट को रोके अन्यथा किसानों के सब्र का बांध अब टूट रहा है !
              अतुल सिंह परिहार
                        प्रवक्ता
           जिला कांग्रेस कमेटी सतना


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट