लॉक डॉउन 4.0 के लिए सीएम शिवराज ने सभी कलेक्टर को भेजा पत्र, माँगे सुझाव

Apna  Lakshya News 


 


मध्यप्रदेश सरकार ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए सुझाव मांगे हैं। लेटर में कहा गया है कि रेड और ऑरेंज जोन को छोड़कर सभी जिलों के कलेक्टर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करके बताएं कि 17 मई के बाद किस तरह का लॉकडाउन रखा जाना है। कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र को रिपोर्ट भेजेगी।



       दरअसल, 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद देर शाम प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। सभी जिलों के कलेक्टर्स से उनके जिले में चौथे लॉकडाउन में लागू किए जाने वाले बदलाव या दी जाने वाली छूट पर विचार-विमर्श कर सुझाव देने को कहा है। इसके लिए आज जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम 4 बजे सभी जिलों के कलेक्टर्स को लॉकडाउन 4.0 में किए जाने वाले बदलाव के बारे में मुख्य सचिव कार्यालय को अपने सुझाव देने होंगे। सभी जिलों के कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट भेजेगी। 
         शासन की ओर से दूसरा पत्र भी जारी किया गया है जिसमें कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित 20 जिलों की चर्चा की गई है। इसमें बताया गया है कि हर जिले के साथ एक मंत्री को जोड़ा गया है, जो क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर संबंधित जिले में लॉकडाउन 4.0 के संबंध में उनकी राय जानेंगे। बता दें कि मंत्रियों के साथ एक प्रमुख सचिव भी होंगे जो इस काम में उनकी मदद करेंगे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट