Posts

बीजेपी की महिला नेता के इशारे पर चल रहा था हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप: गोविंद सिंह 

Image
अपना लक्ष्य ,भोपाल  मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ सरकार में मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला किया है। उन्होंने कहा ये सारा खेल प्रदेश बीजेपी की एक महिला नेता के इशारे पर चल रहा था। रैकेट के खुलासे से बीजेपी का असली चाल-चेहरा और चरित्र उजागर हुआ है। उन्होंने इस बड़े खुलासे के लिए पुलिस और एटीएस को बधाई दी। सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश का ये हाई प्रोफाइल रैकेट प्रदेश बीजेपी की एक महिला नेता चला रही थीं। मध्यप्रदेश पुलिस, एसटीएफ को बधाई देता हूं कि सैकड़ों लोगों को लूटने वाले इस गिरोह का पर्दाफाश किया। गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश और संभागीय स्तर के नेता भी इसमें शामिल हैं। इससे साफ हो गया है कि बीजेपी का चाल-चरित्र कैसा है। बीजेपी के नेता कौन-कौन सी गतिविधियों में लिप्त (शामिल) हैं। इन लोगों ने तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों और नेताओं को अपने जाल में फंसाकर लूट मचाई थी। गोविंद सिंह ने कहा जनता को ही ये सोचना होगा कि ये या हो रहा है। इस रैकेट में शामिल सभी लोगों पर स त से स त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसा काम कोई ना क...

एमबीए की छात्रा से इंजीनियरिंग के छात्र ने किया रेप

Image
एमबीए की छात्रा से इंजीनियरिंग के छात्र ने किया रेप, पहले रूम दिलाने के बहाने आरोपी ने बढा थी छात्रा से पहचान, आरोपी ने OLX पर दिया था विज्ञापन लेडी रूम पार्टनर की है जरूरत राजधानी के पिपलानी थाना इलाके में एमबीए की छात्रा के साथ इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा बलात्कार करने का मामला सामने आया है। बताया गया है की आरोपी ने OLX पर एक विज्ञापन दिया था, जिसमें उसने लेडी रूम पार्टर के साथ किराए पर अपने रूम को शेयर करने की बात लिखी थी। इसके बाद पीडि़ता ने उससे संपर्क किया, हालांकि वो उसके साथ रही नहीं। लेकिन इस पहचान के दोरान आरोपी ने लड़की को अलग रूम दिलाने में मदद करने का झांसा दिया और रूम दिखाने के बहाने अपने घर बुलाया। आरोपी छात्र ने झांसे मे आई पीडीत छात्रा के साथ बुधवार को ज्याती की और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। मामले में पुलिस ने बलात्कार सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना पुलिस ने बताया की 20 वर्षीय पीडि़ता मूलत: कटनी की रहने वाली है। वो वर्तमान मे राजधानी के पिपलानी इलाके में रहकर वह एक निजी कॉलेज से एमबीए...

अवैध नशीली दवा 480 शीशी ओंरेक्स सिरप कीमती लगभग 60हजार एवम् एक बिना नंबर का ऑटो वाहन कुल रू2.60लाख का मसरूका जब्त

Image
थाना ताला जिला सतना (मप्र) नशे के खिलाफ थाना ताला की कार्यवाही घटना विवरण : मुखबिर से सूचना मिली कि एक ऑटो बिना नंबर का जा रहा है जिसमें नशीली दवाई लगी हुई है मौके पर थाना प्रभारी ताला द्वारा स्टाफ लेकर रेड किया गया। ऑटो वाला ऑटो छोड़कर भागने लगा जिसे रेड कर पकड़ा गया, जिसकी तलाशी ली गई तलाशी लेने पर 4 कार्टून में ओनेक्स सिरप अवैध नशीली दवाई प्राप्त हुई।दस्तावेज मांगने पर आरोपी द्वारा दस्तावेज नहीं दिखाया गया।थाना मे अपराध धारा 5/13 म.प्र. ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम 1949 कायम कर विवेचना मे लिया गया। गिरफ्तार आरोपी नाम एवं पता : 1) राजकिशोर खटीक उर्फ गोलू पिता स्व रामलाल खटीक निवासी बेला गोविंदगढ़ मार्ग सतना। जब्त सामग्री : ऑटो में 4कार्टून कुल 480 शीसी ONEREX सिरप कीमती लगभग 60हजार रु नशीली दवा पायी गई जिसे मय ऑटो कीमती 2लाख बिना नंबर की जप्त किया।कुल मसरुका कीमती 2.60लाख रु का जब्त। सराहनीय भूमिका : सम्पूर्ण कार्यवाही मे उप निरी. कपूर त्रिपाठी थाना प्रभारी ताला, स.उ.नि. बी एल रावत प्रधान आरक्षक हेमचंद्र सिंह आरक्षक प्रमोद पांडे ।

हनी ट्रैप कांड : कांग्रेस का शिवराज पर तीखा हमला प्रवक्ता केके मिश्रा का शिव को खुला पत्र

हनी ट्रैप कांड :  प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर से उजागर हुए "हनीट्रैप" मामले ने कई सफ़ेदपोश राजनेताओं-नौकरशाहों सहित अन्य संदिग्ध चेहरों के कूल्हे हिला दिए हैं। मुझे अत्याधिक रंज तब हुआ जब एक पूर्व मुख्यमंत्री के नाते आप जहां स्वतः "माइक" लेकर हर मामले में माननीय कमलनाथ जी व उनकी सरकार को निरंतर कोसने में कोई कंजूसी नहीं करते हैं किन्तु शुक्रवार को प्रकाशित एक प्रमुख दैनिक "पत्रिका" में आपने  समूचे समाज को लज्जित करने वाले इस मुद्दे को यह कहकर टाल दिया कि "कौन सा हनी-मनी मैं नहीं जानता"!    माननीय,यह एक सफ़ेद झूठ है, क्योंकि आपके 13 वर्षीय कार्यकाल में आप व आपका परिवार सिर्फ़ और सिर्फ "मनी" MONEY को ही पहचानता रहा, अब रहा  प्रश्न "हनी" का तो आपके ही एक कार्यकर्ता ने मुझे इस घटना से जूड़ी एक "हनी" की आपके साथ साझा करती हुई एक तस्वीर भेज यह साबित कर दिया है कि आप "हनी" को भी पहचानते है?     माननीय शिवराज जी, आपको प्रदेश के मुखिया माननीय कमलनाथ जी को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्हीं के निर्देशों व दृढ़ इच्छाशक्त...

एकतरफा प्यार मैं छात्रा का गला काटने वाला हत्या के प्रयास का आरोपी मुनेन्दर् बर्मा 24 घंटे मे गिरफ्तार

Image
सतना/अमरपाटन : दिनांक 18/09/19 को फरियादी रामसनेही पटेल पिता गंगादीन पटेल उम्र 41 साल निवासी ग्राम छिरहा थाना रामनगर जिला सतना म0प्र0 का जवानी रिपोर्ट किया कि  मै अमरपाटन मे बने अपने घर मे था,जहाँ मेरी लडकी दीपा(परिवर्तित नाम) उम्र 19 साल की  शासकीय महाविद्यालय अमरपाटन कालेज बी.ए.-व्दितीय वर्षसुबह करीब 10 बजे पढने  गई थी करीब 12.15 बजे मेरी लडकी कमरे मे लडखडाते हुए आई तो देखा की उसके गले के सामने कटा था काफी खून बह रहा था तब उससे पूछा की क्या हो गया है तब  लडकी बतायी की कमरे के बगल मे रहने वाला मुनेन्द्र वर्मा हमसे बात करने के लिये रोज कहता था मै बात नही करी इसी बात को लेकर मुझे आज कालेज के पीछे 12 बजे दिन अचानक देखा तो मुझे पकड कर मेरा मुह दबाकर बोला कि  आज तेरी हत्या कर दूंगा कहते हुये  ब्लेड निकालकर मेरा गला काट दिया है व बोला कि  जान से खतम कर दूंगा, कहते हुये वहा से भाग गया । मौके पर  बुआ का लडका अंकित पटेल पहुंचा जो मुनेन्द्र वर्मा को मुझे मारते एवं भागते हुए देखा है ।तब लडकी दीपा(परिवर्तित नाम) को सरकारी अस्पताल अमरपाटन दवाई करने लाये हैं,...

एक घर से फिल्मी अंदाज में लड़की को घसीटते हुए बंद गाड़ी में साथ ले गए परिजन, मामला प्रेम प्रसंग का

Image
सतना । एक फोर और दो टू व्हीलर वाहन में सवार नकाबपोश परिजनों ने आज गुरुवार की सुबह सगमनिया स्थित रघु साकेत के आवास में दबिश दी और उसके घर पर पिछले लगभग एक हफ्ते से एक लड़के के साथ चोरी छिपे रह रही लड़की को घसीटते हुए अपने साथ ले गए। बताया जाता है कि रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र के ग्राम कुशवाह की एक लड़की दूर के रिश्ते में भाई लगने वाले के साथ अपने घर से भाग आई थी। और यहां सगमनिया में सोहावल ब्लॉक के पूर्व उपाध्यक्ष रावेंद्र सिंह 'लल्ला' के कथित मुंशी रघु साकेत के आवास पर बीते लगभग एक सप्ताह से रह रही थी। बताया तो यह भी जाता है कि लड़की को अपने प्रेमजाल में फसाकर कुशवाह गांव से लाने वाला कथित लड़का रघु साकेत का कोई करीबी रिश्तेदार भी है। जो भी हो, फिलहाल पतासाजी करते हुए लड़की के परिजन वगैर पुलिस सहयोग के सगमनिया पहुंचे और अपनी बिटिया को रघु साकेत के घर से घसीटते हुए अपने साथ ले गए। पता चला है कि इस मामले में लडकी के गुमशुदगी की रिपोर्ट रीवा के सेमरिया थाना में भी दर्ज है।

मेट्रो प्रोजेक्ट में मंडीदीप, एयरपोर्ट एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र जुड़ेगा

Image
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के संचालक मंडल की बैठक में दिए निर्देश भोपाल :  मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने भोपाल और इन्दौर मेट्रो प्रोजेक्ट में भोपाल के मंडीदीप और एयरपोर्ट तथा इन्दौर के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ने को कहा है।  श्री नाथ ने यह निर्देश मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की मंत्रालय में हुई बैठक में दिए। बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री जयवर्धन सिंह उपस्थित थे।  मुख्यमंत्री श्री नाथ ने कहा कि मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित समय-सीमा को कम करते हुए इसे शीघ्र पूरा करने को कहा। उन्होंने इसके लिए निर्माण प्रक्रिया की अवधि का पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिए। श्री नाथ ने कहा कि इसके निर्माण का कार्य साथ-साथ हो ताकि यह प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा हो और इसका लाभ इन्दौर भोपाल के लोगों को जल्द मिल सके।  मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मेट्रो परियोजना अनुभव और अपनायी गई प्रक्रिया का भोपाल-इन्दौर के प्रोजेक्ट में लाभ लें। वहां अपनायी गई तकनीक का उपयोग करें। इससे हमारे क...