Posts

जगह-जगह फुटपाथ पर अतिक्रमण से राहगीरों का चलना हुआ मुश्किल

Image
  सतना🖊इन दिनों शहर में जाम लगना आम बात हो गई है। सुबह होते ही फुटपार्थ पर दुकानें सज जाती हैं, जो रात 10 बजे तक लगी रहती हैं। सबसे अधिक फुटपाथ की दुकानें अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, जय स्तंभ चौक, बस स्टैंड, फ्लाईओवर के नीचे और अनेक जगहों पर सज जाती हैं।उसपर जो जगह मिली तो ठेला, ऑटो , रिक्शा चालक पूरी कर देते हैं। वहीं दुकानदरों द्वारा समान रख कर अतिक्रमण किया जाता है । जिस वजह से सड़कों पर पैदल चलना मुश्किल होता जा रहा है । प्रशासन को चाहिए कि फुटपार्थ पर दुकान सजाने वाले व्यक्तियों को निश्चित स्थान दिया जाना चाहिए। जिससे शहर अतिक्रमण मुक्त हो और ठेले,फुट पार्थ में बैठने वाले लोगों की जीविका में संकट पैदा न हो। साथी  यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें।

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 15 जनवरी से बिना हॉलमार्क वाले नहीं बिकेंगे सोने के आभूषण

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार सोने के सभी आभूषणों के लिए 15 जनवरी 2020 से हॉलमार्क अनिवार्य करने जा रही है, सर्राफा बाजार व आभूषण कारोबारियों के संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) ने सरकार के फैसले की सराहना करते हुए कहा है कि इससे ग्राहकों का विश्वास बढ़ेगा, देशभर में छोटे-बड़े करीब 6 लाख ज्वैलर्स हैं, और इनमें से अब तक सिर्फ 26019 ज्वेलर्स ने हॉल मार्क ले रखा है।

किसानों ने एम पी बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री भरौली के खिलाफ चाका जाम किया ,15 दिनों की मोहलमत से आन्दोलन हुआ खत्म

Image
   मैहर । ग्राम पंचायत खेरवा कला के सरपंच राम लखन तिवारी एवं क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीणो की भारी जन समूह के साथ शुक्रवार 29 नवंबर को चार सूत्रिय मांगो को लेकर एमपी बिड़ला सीमेंट फैक्ट्री भरौली के खिलाफ प्रबंधन  आठ बजे जन समसयो को लेकर चाका जाम किया गया किसान अपनी मांगो को लेकर फैकट्री प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की स्थानिय प्रशासन के एसडीएम के प्रतिनिधि के तौर पर नायाब तहसीलदार प्रदीप तिवारी एवं थाना मैहर के सब सब इनपैक्टर प्रभारी झरिया पहुंचे जहां किसानों को समझाया लेकिन किसान अड गये की जो भी बातचीत हो गी फैक्ट्री प्रबंधन आन्दोलन स्थल पर आ कर समस्याओं का हल करने की बात करे आधिकारीयो की पहल पर फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से हेड एच आर प्रवीण बाघमारे जी एम सिकैटरी  बरमवीर चंद चंदेल पौराणिक साहू पहुंचे वही खेरवा कला सरपंच राम लखन तिवारी व ग्रामीणो किसान भाईयों की उपस्थिति में आधिकारीयो की मौजूदगी में बिन्दुवर ज्ञापन पर दी गई समस्याओ पर चर्चा करते हुए कहा गया कि भारी प्रदूषण के चलते किसानों की फसले बर्बाद हो रही है एवं गामीण जन समस्या दमा सहित भयंकर बीमारी के शिकार हो...

मॉडल हाउस में झोलाझाप डॉक्टर का कहर**मॉडल हाउस में झोलाझाप डॉक्टर का कहर

Image
सतना: जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में झोलाझाप डॉक्टर का कहर जारी है। मॉडल हाउस (कुआं) में एक झोलाझाप डॉक्टर लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है।उत्तरप्रदेश का रहने वाला अमित पांडेय किराए की दुकान लेकर डॉक्टर बनकर इलाज करने लगा। इसके पहले इसी जगह किराने की दुकान चलाता था, परन्तु किराने की दुकान में असफल रहा तो क्लिनिक खोलकर डॉक्टर बन गया। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के मुँह पर तमाचा है कि इस तरह से तथाकथित लोग डॉक्टरी पेशे को कलंकित कर रहे है और लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे है, और स्वास्थ्य विभाग का अमला कुछ नही कर पा रहा।

साहब...भदनपुर भटूरा मार्ग में धूल की धुन्ध से कौन दिलाएगा निजात

Image
✍🏻भदनपुर भटूरा मार्ग में 24घंटे धूल की धुन्ध इस कदर छाई रहती है कि दिल्ली का प्रदूषण भी उसके सामने फीका पड़ जाए जी हां इस मार्ग में अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग ,भटूरा के क्रेशर संचालको के वाहन चलते है जो कोहराम मचा के रखे हुए है,मार्ग के बगल से लगे खेतो में फसल चौपट हो गई है इस मार्ग में लोगो का दो पहिया वाहन से चलना दुश्वार हो  है!आज 5-6वर्षो में स्थानीय समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर निजात दिलाये जाने की मांग की थी लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी नही सुनी और न ही कोई रास्ता निकाला,इस मार्ग से 10mm की गिट्टी लेकर अधिकतर ओवरलोड वाहन परिवाहन करते है लेकिन सब जानते हुए भी मैहर एसडीएम तहसीलदार पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रहे लोगो का आरोप है कि मैहर के अधिकारी सिर्फ नेतायों के इशारो में कार्यवाही करते है! सतना आरटीओ ने साधी चुप्पी सतना के मैहर में वाहनों की आवारा गिरी देख लग रहा है मानो सतना में परिवाहन विभाग,शासन की डिस्कनरी में नही है,क्या मध्यप्रदेश शासन ने मैहर में कार्यवाही करने का अधिकार परिवाहन विभाग को नही दिया, मैहर में तीन बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां है सूत्र कहते है...

12  दिन में फिर उजड़ गई गुड़िया की मांग डाकू बबली कोल के मारे जाने के बाद रीवा में रचाई थी शादी

Image
  डाकू बबली कोल की पत्नी गुड़िया देवी पर शायद  भगवान भी रूष्ट है।  शुरू से ही दर्द और यातना की जिंदगी जी रही गुड़िया देवी खुशियों की तलाश में न जाने कहां कहां भटकी लेकिन उसे ठिकाना नहीं मिला।  डाकू गौरी यादव, हरिश्चंद्र पटेल के बाद डाकू बबली कोल के संपर्क में आई।  डाकू बबली कोल भी मारा गया।उसके बाद गुडिया देवी पर पहाड़ टूट पड़ा और मजदूरी करने के लिए निकल पड़ी। ऐसे में रीवा शहर के उपरहटी निवासी अनिल सिंह बरगाही ने गुडिया का हाथ थाम लिया और सेमरिया स्थित शिव मंदिर में गुडिया देवी संग 18 नवम्बर के दिन  शादी रचा ली।  शादी हुये कुछ ही दिन गुजरे कि शुक्रवार को 12 वें दिन उसकी सजी मांग फिर उजड़ गयी। बताया जाता है कि अनिल सिंह अपनी पत्नी गुडिया देवी और भांजा के साथ छग चिरमिरी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे। आज दोपहर अटैक आने पर अनिल की मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही उपरहटी मोहल्ले में मातम सा छा गया।  उधर गुडिया देवी पर फिर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जाता है कि अनिल सिंह का शव शनिवार की सुबह रीवा पहुचेगा.....

प्रदेश भर के उचित मूल्य की दुकान में 29 करोड की पीओएस मशीन का किराया डेढ अरब

  भोपाल उचित मूल्य की दुकानो में काला बाजारी रोकने बनाई गई  पीओएस मशीन की योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 -16 से मध्य-प्रदेश में खाद्यान्न की काला बाजारी रोकने के लिए ई-पीओएस मशीन प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान में सेल्समैन को उपलब्ध कराया गया है। जहां पीओएस मशीन की कीमत लगभग 12 हजार रूपए होने के बाद भी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग भोपाल द्वारा पीओएस मशीन खरीदने की जगह एक निजी कंपनी से किराए पर ले लिया। जहां वर्ष 2015-16 से अब तक विभाग 30 करोड अनुमानित कीमत की पीओएस मशीन के बदले अब तक 4 वर्षो में डेढ अरब की अनुमानित राशि का भुगतान कर दिया है। 30 करोड की पीओएस मशीन का किराया डेढ़ अरब सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से मध्य प्रदेश के 52 जिलो में 24 हजार 931 उचित मूल्य की दुकानो में 1 करोड 17 लाख 38 हजार 445 लाभार्थी परिवार दर्ज है। प्रदेश भर के उचित मूल्य की दुकानो में पीओएस मशीन प्रतिमाह 1 हजार 400 रूपए की दर से किराए में लेकर भुगतान किया जा रहा है। जहां 12 हजार की मशीन की कीमतो के अनुमानित आंकडो के हिसाब से 29  करोड 9...