Posts

लॉक डॉउन 4.0 के लिए सीएम शिवराज ने सभी कलेक्टर को भेजा पत्र, माँगे सुझाव

Image
Apna  Lakshya News    मध्यप्रदेश सरकार ने सभी कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए सुझाव मांगे हैं। लेटर में कहा गया है कि रेड और ऑरेंज जोन को छोड़कर सभी जिलों के कलेक्टर जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक करके बताएं कि 17 मई के बाद किस तरह का लॉकडाउन रखा जाना है। कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र को रिपोर्ट भेजेगी।        दरअसल, 12 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद देर शाम प्रदेश सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर्स को पत्र लिखकर लॉकडाउन 4.0 के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा है। सभी जिलों के कलेक्टर्स से उनके जिले में चौथे लॉकडाउन में लागू किए जाने वाले बदलाव या दी जाने वाली छूट पर विचार-विमर्श कर सुझाव देने को कहा है। इसके लिए आज जिलों में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई। इसके बाद शाम 4 बजे सभी जिलों के कलेक्टर्स को लॉकडाउन 4.0 में किए जाने वाले बदलाव के बारे में मुख्य सचिव कार्यालय को अपने सुझाव देने होंगे। सभी जिलों के कलेक्टर्स की अनुशंसा के आधार पर ही शिवराज सरकार केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट ...

मध्यप्रदेश: लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर होगा चालान, पुलिस कर रही नोटों को सैनिटाइज

Image
मध्यप्रदेश।  आजकल कोरोना वायरस से पुलिसकर्मियों औक जवानों की जान खतरे में आती दिख रही है जिसको देखकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. साथ ही इसके वे अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काट रही है और उनसे मिलने वाले रुपयों के नोटों को सैनिटाइज करने के बाद ही हाथ लगा रही है. भोपाल के एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना के संपर्क में आने की संभावना को कम करने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3614 हो गई है। 1676 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 215 लोगों की मौत हो चुकी है। ANI   ✔ @ANI     Madhya Pradesh: Police in Bhopal make traffic violators sanitise currency notes before taking them as challan money, as a precaution against # COVID19 . Bh...

शिवराज सरकार के लिए खुशखबरी, इंदौर, भोपाल में रिकवरी दर बढ़ी

Image
Apna Lakshya News    भोपाल।  मध्य प्रदेश भी कोरोना संकट से अछूता नहीं है। राज्य का इंदौर शहर अन्य जिलों की तुलना में कोरोना से ज्यादा प्रभावित है। हालांकि राज्य में शिवराज सरकार के लिए अच्छी खबर आई है। क्योंकि शहर में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी दर मे इजाफा हुआ  और ये 46 फीसदी हो गई है वहीं भोपाल में भी दल में इजाफा हुआ है और 54 फीसदी पहुंच गई है। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कोरोना के कुल मामले 939 तक पहुंच गए हैं और 92 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। हालांकि जिले में रिकवरी दर में इजाफा हुआ है औऱ ये 46फीसदी तक पहुंच गई है जबकि राष्ट्रीय दर 31.74 फीसदी है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमणों के 4,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले सप्ताह में बीमारी से ठीक होने वाले रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि राज्य में 28 अप्रैल को रिकवरी दर 15.79 फीसदी थी जबकि 10 मई को 46.38 फीसदी तक पहुंच गई है। हालांकि राज्य में मृत्युदर राष्ट्रीय दर की तुलना में ज्यादा है। राज्य में मृत्यु दर लगभग 5.84फीसदी है  वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर 3.24 फीसदी है। इंदौ...

बिना परमीशन के आने वालों के ऊपर हो शक्त से शक्त कार्यवाही

Apna Lakshya News  रीवा बाहर से जो लोग चोरी-छिपे लॉक डाउन ने बिना परमीशन के आ रहे हैं और आकर बिना मेडिकल चेकअप कराए अपने घरों में रुक जाते हैं ऐसे लोंगो के ऊपर और उनके परिवार वालों के ऊपर आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। क्योंकि अब इन्ही लोगों की वजह से कोरोना वायरस फैल रहा है! अगर यही हाल रहा तो कोरोना से कोई भी ब्यक्ति नहीं बच सकेगा। त्यौथर में जो कोरोना संक्रमित पाया गया है ये भी महाराष्ट्र से बिना परमिशन के बुलेट मोटरसाइकिल से आया था। और आकर पहले अपने घर में रुका और घर में रुकने के 2 दिन बाद जब तबीयत बिगड़ी तब मेडिकल चेकअप कराया गया! हलाकि जब तक कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई  तब तक ये महाशय कई लोगों के संपर्क में आ चुके थे।

आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ किसके इसारे पर हो रही किसानों की लूट

Apna Lakshya News  क्यों मौन है जनप्रतिनिधि सहित जिले के आला अधिकारी *रीवा/* जिले के गोविंदगढ़ मे आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे आखिर किसके इशारे पर दिन दूना रात्रि चौगुना अबैध वसूली का खेल खेला जा रहा है ,कोरोना जैसी घातक महामारी से जहा पूरा देश जूझ रहा है वहीं सरकार द्वारा किसान मालिकों को किसानों को रियायत देने की जगह गेहूं खरीदी केंद्र समिति प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारी राम शरण त्रिपाठी उर्फ कल्लू एवं खरीदी केंद्र में पदस्थ नोडल अधिकारीके माध्यम से किसान के साथ लूट करने की  छूट दे दिया है जो अब  खून पसीने की कमाई पर डाका डाल रहे हैं,लॉक डाउन उपरांत किसान ने अपने ट्र ली खड़ा कर दिए,जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई, अब जैसे ही ट्रली के लिए मालिकों को छूट मिली तो आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ में खुलेआम हो रही लूट का सिकार हो रहे है! किसान ▪मध्यप्रदेश में सरकार बदलते ही गोविंदगढ़ के किसान वासियो को लगा कि  भ्रष्टाचार में कमी आएगी,पर शिवराज सिह चौहान के मंत्रिमंडल का गठन के पहले ही ह आदर्श गेहूं खरीदी केंद्र गोविंदगढ़ मे अबैध वसूली करने बाला एक बडा ग...

किसानों के साथ हो रही लूट.... सवालों के घेरे में जिला प्रशासन

Apna Lakshya News  सतना जिला प्रशासन को पिछले कई दिनों से जानकारी दी जा रही है कि गेहूं खरीदी केंद्रों में किसानों के साथ खुली लूट हो रही है ! रेउरा फार्म खरीदी केंद्र का जिला कलेक्टर ने एक दिन निरीक्षण भी किया था लेकिन भ्रष्टाचारियों पर कोई असर नही पड़ा किसानों की जेब मे डाली जा रही डकैती उसी गति से अनवरत जारी है ! यहाँ तक की अब उक्त केंद्र में किसानों से 20 रुपये प्रति क्विंटल एडवांस मांगा जाने लगा है ! आज  सोहावल विकासखंड के पड़रौत केंद्र में अनोखी किस्म की लूट का मामला सामने आ रहा है ! किसानों द्वारा बताता गया है कि प्रति क्विंटल 5 किलो गेहूं बतौर सेम्पल लिया जा रहा है, नही देने पर गेहूं रिजेक्ट करने या नही खरीदने की धमकी दी जा रही है ! जिले के कोटर खरीदी केंद्र में भी किसानों के साथ हो रही लूट का मामला आज कुछ समाचार पत्रों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है ! जिले का ऐसा कोई गेहूं खरीदी केंद्र नही है जहाँ पर किसानों की जेब मे खुली डकैती न डाली जा रही हो ! किसानों द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक समिति प्रबंधक और सेल्स मैन ऊपर के लोगों को मैनेज करने के नाम पर डंके की चोट पर...

मृत समझकर जिस नाबालिक के नरकंकाल को किया था अग्नि के सुपुर्द, 3 वर्ष बाद आया वापस

Image
Apna  Lakshya News    By: Rakesh Singh उलझा अज्ञात नर कंकाल को जलाने का मामला बिजावर। प्राकृतिक स्थान मोनासैया के जंगल में 3 वर्ष पूर्व एक नर कंकाल मिला था कपड़ो की पहचान को लेकर पुलिस ने एक व्यक्ति को सौंप दिया था जिसका पुत्र गायब था और परिजनों ने जनसमूह की उपस्थिति में उस नर कंकाल को अपना पुत्र समझकर अंतिम संस्कार कर दिया था मामले में उस समय नया मोड़ आ गया जब वही नाबालिक जिसको मृत समझकर 3 वर्ष पूर्व अंतिम संस्कार किया गया था वह दिल्ली से रविवार की रात दिल्ली से अपने घर वापस आया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विजावर अनुभाग के शाहगढ थाना क्षेत्र अंतर्गत डिलारी  निवासी उदय कुमार आदिवासी पुत्र भगोला आदिवासी उम्र 13 वर्ष गायब हो गया था जिसमें थाना पुलिस ने फरियादी भगोला पुत्र परमलाल की शिकायत पर पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज किया था और तभी से पूरे मामले की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही थी और संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ भी की गई थी रविवार की रात वही नाबालिक उदय कुमार जिसे मृत मानकर एक नर कंकाल को अनुमान के आधार पर अंतिम संस्कार किया गया था वह वापस आ गया उदय ...